महगामा के करनू पंचायत में अनियमितता का मामला आया सामने
मामला मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के पास प्रभात खबर ने उठाया था
महगामा विधायक अशोक कुमार ने भी लिया था मामले में संज्ञान
मंगलवार को एसडीओं ने कुएं का भौतिक निरीक्षण
गोड्डा/हनवारा : जिले में मनरेगा के तहत हो रहे कामकाज पर किसी की नजर नहीं है. बंदरबांट पूरे चरम पर है. जिसे जहां जितना समेटने का मौका मिला समेट लिया. कई जगहों पर इस योजना के तहत बनाये जा रहे कुएं अधूरे ही छोड़ दिये गये. महगामा प्रखंड के करनू पंचायत के तीन गांव में तीन लाभुकों को सिंचाई कूप आवंटित किया गया था. लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया.
जबकि राशि पूरी निकाल ली गयी. इसकी शिकायत जब लाभुकों ने बीडीओ से की तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में विधायक लाभुकों ने विधायक अशोक भगत से इसकी शिकायत की तब जाकर मामला तूल पकड़ा.
विधायक व मंत्री ने दिया जांच का निर्देश
सात फरवरी को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के समक्ष प्रभात खबर द्वारा अनियमितता का मामला उठाया गया था. मामले पर विधायक अशोक भगत ने भी मंत्री का ध्यान आकृष्ठ कराये जाने पर श्री मुंडा ने पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया.
एसडीओ ने की जांच, मिली अनियमितता
निर्देश के बाद एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा करनू पंचायत के तीनों लाभकों के कुएं की जांच की. दौरान जेई निराला भी साथ थे. जांच के क्रम में कूप अधूरा पाया तथा आवश्यक प्राकल्लित राशि एवं भुगतान की मांग किया. एसडीओ कुएं को देखकर काफी रोष व्यक्त किया. श्री सिन्हा ने बताया कि सारा रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगी.
