14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जेसीबी सहित तीन हाइवा को किया जब्त

दो चालक को भी किया गिरफ्तार अवैध बालू उठाव व डंपिंग के मामले में हुई कार्रवाई सहायक खनन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी गोड्डा : खनन विभाग व नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को नोनमाटी बालू घाटन में अवैध बालू उठाव व डंपिंग मामले में संयुक्त रूप से अभियान चला कर एक जेसीबी सहित […]

दो चालक को भी किया गिरफ्तार

अवैध बालू उठाव व डंपिंग के मामले में हुई कार्रवाई
सहायक खनन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी
गोड्डा : खनन विभाग व नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को नोनमाटी बालू घाटन में अवैध बालू उठाव व डंपिंग मामले में संयुक्त रूप से अभियान चला कर एक जेसीबी सहित तीन डंपर को जब्त किया है. साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, नगर थानेदार पासकल टोप्पो, मुफस्सिल थाना प्रभारी जेड अली आदि थे.
नोनमाटी बालू घाट के पास अवैध रूप से दो हजार घन फूट बालू की डंपिंग कर रखा गया था.
यहीं पर जेसीबी से तीन हाइवा में डंप बालू काे लोड किया जा रहा था. खनन विभाग व पुलिस की छापेमारी के बाद जेसीबी चालक व एक हाइवा चालक मौके का फायदा उठा कर भाग गया. वहीं पुलिस ने दो हाइवा चालक को गिरफ्तार कर वाहनों को कब्जे में कर लिया है. सहायक खनन पदाधिकारी श्री राय ने थाना में जेसीबी सहित तीनों हाइवा के मालिक व चालक के विरुद्ध तथा अवैध डंपिंग करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सीएम को कझिया बचाने के ज्ञापन सौंपने के बाद हुई कार्रवाई
सीएम से कझिया बचाने की गुहार लगाने के तीन बाद यह कार्रवाई की गयी है. ज्ञापन मिलने के बा सीएम रघुवर दास ने खनन विभाग व पुलिस विभाग निर्देश दिया. इसके बाद विभाग हरकत में आया है. अवैध डंपिंग के मामले में पहली कार्रवाई हुई है.
” खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की एक टीम बनायी गयी है. अवैध डंपिंग व अवैध खनन के अलावा अवैध बालू ढुलाई पर सख्ती से टीम कार्रवाई करेगी.
-संजीव कुमार, एसपी गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें