गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन की तैयारी को लेकर गोड्डा में प्रशासन रेस हो गया है. विशेषकर पुलिस प्रशासन द्वारा इसको लेकर कवायद पूरी की जा चुकी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास सीधे कोरका गांव हेलीपैड पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है. कोरका गांव में दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के परिजननों से मुख्यमंत्री भेंट करेंगे.
इसके बाद सड़क मार्ग से बगल के पंचायत विशाहा जायेंगे. विशाहा पंचायत भवन में आयोजित योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे पुन: सड़क मार्ग से किसान परिसदन तकरीबन डेढ़ बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वे दुमका के लिये गोड्डा हेलीपैड से रवाना हो जायेंगे. कोरका गांव में सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तकरीबन 150 सशस्त्र पुलिस बल लगाए गये हैं. वही पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मुख्य रूप से दो स्थल पर की गयी है. एक कोरका गांव में दूसरा विशाहा पंचायत भवन के समीप. लाठीधारी पुलिस को भी बड़ी संख्या में ड्यूटी पर लगायी गयी है.
विशाहा पंचायत भवन में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस हेडक्वार्टर अजीत कुमार सिंह को सौंपा गया है. सीएम के सुरक्षा व्यवस्था के लिये कारकेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. कोरका गांव से किसान भवन तक चौकीदार व लाठीधारी पुलिस बल को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है. कोरका गांव से रजौन मोड़, विशाहा, दोमुंही चौक, कझिया नदी पुल, रौतारा चौक, सिनेमा हॉल चौक, हटिया चौक, कारगिल चौक सहित विभिन्न स्थानों पर तीन से साढ़े तीन सौ की संख्या में पुलिस बल व पदाधिकारी विशेष चौकसी के लिये तैनात किये गये हैं.