बोआरीजोर : डीएफओ राम भरत ने रविवार को दो बोलेरो को जब्त किया गया है. दोनों बोलेरो को बोआरीजोर वन क्षेत्र कार्यालय में रखा गया है. डीएफओ श्री भरत ने बताया कि राजमहल परियोजना को रंगमटिया साइट में लीज पर जमीन 15 वर्षों के लिए दी गयी थी. लीज की समाप्ति हो गयी है.
Advertisement
डीएफओ ने दो बोलेरो किया जब्त
बोआरीजोर : डीएफओ राम भरत ने रविवार को दो बोलेरो को जब्त किया गया है. दोनों बोलेरो को बोआरीजोर वन क्षेत्र कार्यालय में रखा गया है. डीएफओ श्री भरत ने बताया कि राजमहल परियोजना को रंगमटिया साइट में लीज पर जमीन 15 वर्षों के लिए दी गयी थी. लीज की समाप्ति हो गयी है. उस […]
उस जमीन से कोयला का उत्खनन कार्य पेरा कर लिया गया है. एकरारनामा में वन विभाग की जमीन को इसीएल को वापस कर देना चाहिए था. इसीएल द्वारा जमीन वापसी नहीं कर वन विभाग की जमीन पर सड़क बना कर उपयोग में लाया जा रहा है.
वन विभाग के अधिनियम गैर बानकी का उल्लंघन है. श्री भगत ने बताया कि इसीएल के दो प्राइवेट कंपनी महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन व अंबे माइनिंग प्रा लि कंपनी की दो बोलेरो संख्या जेएच 01 यूटी 4325 व डब्लूबी 44 डी 8271 को जब्त किया है.
बोलेरो वाहन में सवार आठ वर्करों को किया गिरफ्तार,
बांड पर छोड़ा: डीएफओ श्री भरत ने कंपनी के दो बोलेरो पर सवार आठ कंपनी के वर्करों को गिरफ्तार किया गया है. डीएफओ द्वारा गिरफ्तार वर्करों में मो गुलाम अंसारी, काजल बनर्जी, अजय पंडित, मुज्जफर अंसारी, लीलचंद प्रसाद, अंबिका पटेल, चंद्रिका तिवारी, रामनारायण पटेल को है. इन्हें बाद में बांड भर कर छोड़ा गया है. डीएफओ ने बताया कि दोनों बोलेरो को छापेमारी कर पकड़ा गया था. टीम में रेंजर रामचंद्र पासवान, वनपाल सुरेंद्र प्रसाद सिंह, वनरक्षी राजेंद्र झा, चंद्रकिशोर मंडल, होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement