बोआरीजोर : प्रखंड के चितरकोठी के खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार किया गया. फाइनल मुकाबले में रामगढ़ टीम ने तेलगामा को दो गोल से हरा कर कप पर कब्जा किया. इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश पांडेय ने विजेता टीम को 50 हजार नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
वहीं उपविजेता टीम को 40 हजार नकद व कप दिया. तीसरे स्थान पर रही गोड्डा टीम को छह हजार व चौथे स्थान पर रही पाकुड़ टीम को चार हजार नकद पुरस्कार दिया. श्री पांडेय ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. रामगढ़ की टीम बढ़िया खेलने पर विजेता बनी है. हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है. आगे बढ़िया प्रदर्शन कर विजेता बनें. इस अवसर पर जिप सदस्य रामजी साह, ब्लैक डायमंड के अध्यक्ष ताला मरांडी, सेठलाल सोरेन, होपन टुडू, ताला हेंब्रम, देवेंद्र पंडित, मुन्ना कुमार, जीतराम हेंब्रम आदि थे.