जलती चिता पर लकड़ी चढ़ायी
Advertisement
मंत्री रंधीर सिंह व राज पलिवार पहुंचे कोरका
जलती चिता पर लकड़ी चढ़ायी घर जाकर पत्नी सुलोचना व दोनों पुत्रों को बंधाया ढांढस बड़े पुत्र ने मंत्री राजपलिवार से पिता की प्रतिमा कारगिल चौक पर लगाने की इच्छा जतायी गोड्डा : दाह संस्कार के दौरान करीब एक बजे दिन में हेलीकॉप्टर से सुबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह व मंत्री राजपलिवार भी कोरका […]
घर जाकर पत्नी सुलोचना व दोनों पुत्रों को बंधाया ढांढस
बड़े पुत्र ने मंत्री राजपलिवार से पिता की प्रतिमा कारगिल चौक पर लगाने की इच्छा जतायी
गोड्डा : दाह संस्कार के दौरान करीब एक बजे दिन में हेलीकॉप्टर से सुबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह व मंत्री राजपलिवार भी कोरका गांव पहुंचे. कोरका उच्च विद्यालय से सटे स्थल पर ही जिला प्रशासन ने हेलीपैड बनवाया था. हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे मंत्री अंत्येष्टि स्थल पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने दिवंगत विधायक की चिता पर लकड़ी चढ़ायी.
इसके बाद भाजपा नेताओं से बातचीत करने के बाद वे सीधे घर गये. वहां पत्नी सुलोचना देवी के साथ वार्ता की. मंत्रियों ने घर पहुंच कर पत्नी सुलोचना देवी व उनके पुत्रों को ढांढस बंधाया. मंत्री राजपलिवार ने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं पुरी पार्टी व सरकार आपके साथ है.
इस पर बड़ा पुत्र अमित आनंद ने मंत्री राजपलिवार से दिवंगत पिता की प्रतिमा गोड्डा के कारगिल चौक पर लगाने की इच्छा जतायी. जिसपर मंत्री राजपलिवार ने अमित को आश्वासन दिया है. दोनों मंत्री पीड़ित परिवार के साथ काफी देर तक रहे. इस दौरान महगामा विधायक अशोक भगत, पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, भाजपा नेता राजेश झा, प्रेमनंदन मंडल, जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, कृष्ण कन्हैया, शिवेश वर्मा, राहुल सहित अन्य भाजपा नेता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement