Advertisement
विधायक रघुनंदन मंडल को श्रद्धांजलि
गोड्डा : गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के अंतिम दर्शन के लिए जहां मंगलवार सुबह से ही लोगों की भीड़ शहीद स्तंभ पर जमा रही. वहीं राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे. मंत्रियों के आगमन के बाद दिवंगत विधायक की शव यात्रा निकाली गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित […]
गोड्डा : गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के अंतिम दर्शन के लिए जहां मंगलवार सुबह से ही लोगों की भीड़ शहीद स्तंभ पर जमा रही. वहीं राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे. मंत्रियों के आगमन के बाद दिवंगत विधायक की शव यात्रा निकाली गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सूबे के तीन मंत्री रांची से गोड्डा पहुंचे.
इसमे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी व श्रम नियोजन मंत्री राजपलिवार भी मुख्य रूप से पहुंचे थे. श्रम मंत्री सड़क मार्ग से गोड्डा पहुंचे थे. वहीं थोड़ी देर बाद नगर विकास मंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय व मंत्री डाॅ लोइस मरांडी हेलीकॉप्टर से गोड्डा पहुंचे. इसके बाद शहीद स्तंभ पहुंच कर सभी ने बारी-बारी से स्व मंडल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement