Advertisement
गोड्डा विधायक की मौत शक पर हुआ पोस्टमार्टम
गोड्डा : गोड्डा से भाजपा विधायक रघुनंदन मंडल का हृदय गति रुक जाने से रविवार रात करीब 12 बजे निधन हो गया़ विधायक रविवार रात को पथरगामा प्रखंड के कोरका स्थित अपने पैतृक घर में थे़ रात करीब 11 बजे अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी़ उन्होंने अपने मुंशी प्रमोद कुमार मंडल को कई बार […]
गोड्डा : गोड्डा से भाजपा विधायक रघुनंदन मंडल का हृदय गति रुक जाने से रविवार रात करीब 12 बजे निधन हो गया़ विधायक रविवार रात को पथरगामा प्रखंड के कोरका स्थित अपने पैतृक घर में थे़
रात करीब 11 बजे अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी़ उन्होंने अपने मुंशी प्रमोद कुमार मंडल को कई बार आवाज दी, पर वह नहीं आ पाया़ आवाज सुन कर उनका दूसरा मुंशी पवन कुमार पहुंचा़ इसके बाद उसने विधायक के बॉडीगार्ड दीपक कुमार को बुलाया़ दोनों किसी तरह विधायक को वाहन से लेकर डाॅ नरेंद्र कुमार के पास पहुंचे़ बाद में डॉ नरेंद्र कुमार उन्हें अविलंब सदर अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ विधायक के बहनोई शिवशंकर प्रसाद ने आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है़ शिवशंकर प्रसाद की मांग पर विधायक के शव को सोमवार दिन के करीब 12.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित पीएमसीएच भेजा गया़ सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे लोग
इससे पहले गोड्डा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने विधायक को बचाने की पूरी कोशिश की़ स्ट्रेचर पर ही कई बार सांस वापस लौटाने के लिए पंप किये़ पर उन्हें नहीं बचाया जा सका़ बाद में सिविल सर्जन डाॅ सीके शाही ने इसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दी. अंगरक्षक दीपक कुमार ने विधायक के छोटे पुत्र सुमीत आनंद व परिवारवालों को इसकी जानकारी दी़ सूचना मिलने के बाद विधायक की पत्नी सुलोचना देवी रात करीब ढाई बचे अस्पताल पहुंची. इस बीच विधायक अशोक भगत, ताला मरांडी और डीसी व एसपी भी अस्पताल पहुंचे़
बहनोई को शक, धनबाद में हुआ पोस्टमार्टम
विधायक की मौत के बाद उनके बहनोई ने आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की़ गोड्डा सीएस ने पहले तीन सदस्यीय टीम से पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की. इस बीच अनुरोध के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. बहनोई शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि दिन में विधायक को किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी. आराम से वह क्षेत्र के लोगों से मिल रहे थे. रात में अचानक इस तरह का हादसा हो गया. इस कारण शव के पोस्टमार्टम के लिए धनबाद लेकर आये हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही मामला सामने आयेगा.
कहा, लगता है अब नहीं बचेंगे
विधायक रघुनंदन मंडल को जब उनके मुंशी और बॉडीगार्ड डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे, तो उन्होंने अपने बॉडीगार्ड से कहा था कि लगता है, अब नहीं बचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement