13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा उन्मूलन व दहेज प्रताड़ना को लेकर जागरूक किया

गोड्डा : स्थानीय महिला काॅलेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप बुधवार को गीत संगीत व शिक्षाप्रद बातों के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान चारों यूनिट की ओर से काॅलेज की प्राचार्य प्रो किरण चौधरी को यूनिट वन की प्रो सुमनलता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि शिष्टाचार तथा अनुशासन के बीच […]

गोड्डा : स्थानीय महिला काॅलेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप बुधवार को गीत संगीत व शिक्षाप्रद बातों के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान चारों यूनिट की ओर से काॅलेज की प्राचार्य प्रो किरण चौधरी को यूनिट वन की प्रो सुमनलता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

प्राचार्य ने कहा कि शिष्टाचार तथा अनुशासन के बीच सात दिनों तक सभी छात्राओं ने कैंप का आनंद लिया. ऐसे कार्यक्रम से छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. प्रो सुमन लता, सांवरा तब्बसुम, रेखा सिंह, नूतन झा, प्रो सुधि वत्स, संजू सिंह, विभा सिंह, पूनम झा, सत्यमूर्ति झा, नूरनवी, राजीव झा , विजयेंद्र कुमार झा, खेल संघ के सचिव सुरजीत झा ने अपनी-अपनी बातों को रखी.

सूखे हुए फूलों को किताबों से हटा लेनाकार्यक्रम में कैडट‍्स साहजादी ने गजल की प्रस्तुति की. मनीषा, सीमा भारती ,चंदा भारती एवं साहजादी ने नशा उन्मूलन को लेकर ….ना कर भैया नशा, तथा बरसो रे मेघा की प्रस्तुति दी. वहीं बेबी कुमारी, शिवानी मरांडी, नातिया की प्रस्तुति सवाना, सबनम, ऐं मालिक तेरे बंदे हम की विनिता झा, ढोल बाजे …शिप्रा कुमारी, मोनिका व नृत्य में प्रेम रतन धन पायो में शिप्रा ने प्रस्तुती दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें