10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिकता व स्वच्छता का संदेश फैलाने पर जोर

गोड्डा : जिले के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज गोड्डा में विश्वविद्यालय की ओर से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यशाला का विधिवत उदघाटन कॉलेज प्राचार्या प्रो किरण चौधरी ने किया. इस दौरान यूनिट वन की सुमनलता, यूनिट दो की रेखा सिंह, यूनिट तीन की सांवरा तबस्सुम तथा यूनिट चार की नूतन झा संयुक्त रूप से […]

गोड्डा : जिले के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज गोड्डा में विश्वविद्यालय की ओर से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यशाला का विधिवत उदघाटन कॉलेज प्राचार्या प्रो किरण चौधरी ने किया. इस दौरान यूनिट वन की सुमनलता, यूनिट दो की रेखा सिंह, यूनिट तीन की सांवरा तबस्सुम तथा यूनिट चार की नूतन झा संयुक्त रूप से शामिल थी. इस दौरान श्रीमती चौधरी ने स्वयं सेवकों को बताया कि छात्राएं इस कैंप के माध्यम से सामाजिक,

नैतिक एवं चारित्रिक सबलता की जानकारी लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी. स्वस्थ एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए एनएसएस के कैंप की अलग पहचान है. कहा कि किसी भी क्षेत्र में क्रांति लाने का काम केवल युवा ही कर सकते हैं. अपने आत्मबल से युवा समाज के समस्त बुराइयों को समाप्त कर सकते हैं.

विषय प्रवेश नूतन झा ने कराया. इस दौरान यूनिट वन की हेड सुमनलता ने छात्राओं को एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया कि ऐसे कैंप से उन्हें देश भक्ति तथा समाज के विशेष प्ररेणा देने की जानकारी मिलती है. प्रो रेखा सिंह ने कहा कि एनएसएस कैंप के माध्यम से छात्राओं को कई आवश्यक बातों की जानकारी मिलती है.

मुख्य लक्ष्य स्वस्थ रहना एवं स्वच्छता पर विशेष महत्व देना है. एनएसएस का मुख्य उद्देश्य ‘मुझको नहीं तुमको’ के सिद्धांत पर चलना है. कहा कि कॉलेज परिसर में आज से सात दिनों तक कई विषयों पर कैडेट्स को आवश्यक जानकारी दी जायेगी. मौके पर शिक्षिका विभा सिंह ने भी अपनी बातों को रखा.

इस दौरान यूनिट वन कीन नंदिता राज, शिक्षा अधिकारी गर्भिता कुमारी, मोनिका कुमारी, रूची, काव्याश्री, उषा कुमारी, यूनिट दो से मेरी हांसदा, प्रीति कुमारी, रश्मि कुमारी, विनीता झा, चंदा भारती, सितारा कुमारी, सीमा भारती, मनीषा कुमारी, वीणा कुमारी, यूनिट तीन से सोनी परवीन, लवली परवीन, राजिया खातून, शबाना परवीन, जयमंती कुमारी, प्रियम कुमारी, सबा परवीन, सजिना, मनीषा राज, दिव्य भारती वन तथा यूनिट चार से नंदनी, रीना, संजीता, कनक पल्लवी, प्राची, दिव्या भारती टू, मोनिका वत्स, स्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, रितंभरा कुमारी, गौरी कुमारी, शिवम कुमारी आदी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें