ओके :: नये साल में महिला कॉलेज की छात्राओं ने लिया नया संकल्प समाज में फैल बुराइयों को दूर करने का लिया संकल्प तस्वीर: 25 से 41 तक छात्राओं की रिनेम तस्वीरसंवाददाता,गोड्डा:वर्ष 2016 सदी के लिए कई मायने में बेहतर साबित हो इसके लिए खास कर युवाओं में जागृति आ रही है. नये साल से पहले गोड्डा महिला महाविद्यालय की छात्राओं शिक्षा की अलख जगे, इसके लिए अपने समाज के बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा देंगे.- निक्की, पार्ट वन नये साल में लोगों को बेहतर जिंदगी जीने के लिए आपसी सद्भाव के लिए प्रेरित करेंगे.जूली कुमारी, पार्ट थ्री नये साल में अच्छाइयों को आत्मसात करेंगे और लोगों को भी अच्छाई के लिए प्रेरित करेंगे. -काव्याश्री, पार्ट थ्रर्ड नये साल में आत्म निर्भर बनने और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगे. -उमा कुमारी, पार्ट थर्ड नये साल में पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे तथा लोगों को भी प्रेरित करेंगे. पर्यावरण है तो हम हैं. -चंदा कुमारी, पार्ट वन नये साल में अपने माता-पिता तथा कॉलेज का नाम बेहतर बने इसके लिए प्रयास करेंगे. – विनीता झा, इंटर सेकेंड ईयर नये साल में स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता को पूरा करने का संकल्प लेती हूं तथा एक पेड़ लगाउंगी. – रक्षा सोनी, पार्ट वन आस-पास लोग गंदगी न करे और आस पास के गंदगी को जमा कर उचित जगह पर फेंकने को प्रेरित करेंगे. -प्रीति कुमारी, बीए पार्ट टू नये साल में अपने अंदर के डर को बाहर निकाल कर निडर बनने का काम करूंगी. -सिमरन कुमारी, पार्ट वन पहले से बेहतर पढ़ाई करूंगी और अभिभावक को कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी. -प्रिया कुमारी, इंटर सेकेंड ईयर नये साल में लोगों को नशा मुक्ति की दिशा में पहल करेंगे. तथा सेल्फ कांनफिडेंस को बढ़ाएंगे.”-मनीषा कुमारी, इंटर सेकेंड ईयर.आस-पास के लोग जो हमेशा लड़ाई झगड़े में रहते हैं. उन्हें अच्छे कार्य करने को प्रेरित करेंगे. – नीशु कुमारी, आइए नये साल में बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उनके अभिभावकों को बेटियों को पढ़ाने की दिशा में प्रेरित करेंगे. -नंदनी कुमारी, पार्ट वन नये साल में भ्रूण हत्या जैसे कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने के लिए प्रयास करूंगी. -प्राची कुमारी, पार्ट टू
BREAKING NEWS
??? :: ??? ??? ??? ????? ????? ?? ???????? ?? ???? ??? ??????
ओके :: नये साल में महिला कॉलेज की छात्राओं ने लिया नया संकल्प समाज में फैल बुराइयों को दूर करने का लिया संकल्प तस्वीर: 25 से 41 तक छात्राओं की रिनेम तस्वीरसंवाददाता,गोड्डा:वर्ष 2016 सदी के लिए कई मायने में बेहतर साबित हो इसके लिए खास कर युवाओं में जागृति आ रही है. नये साल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement