गोड्डा : महर्षि मेंही आश्रम में बुधवार को शंकराचार्य की जयंती मनायी गयी. पुष्पांजलि के बाद शंकाराचार्य की जीवनी पर ओम प्रकाश मंडल ने प्रकाश डाला. बताया कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के उत्थान में योगदान दिया. सनातन धर्म को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से चारों दिशाओं में चार पीठ की स्थापना की.
दक्षिण भारत के केरल प्रदेश में जन्म लि, शंकराचार्य का नाम भगवान शंकर के नाम पर रखा गया. संतवाणी के दौरान अनिरुद्ध मंडल ने धन्यवाद किया. कहा कि आचार्य शंकर ने अनेक लोगों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया व समाज को सही मार्ग दिखाया. मौके पर ओपी मांझी, रामजी साह, जगदीश पूर्वे, कैकेयी, पुतुल, रेणु, मंजु ने भजन प्रस्तुत किये.