14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सहमति के बाद दंपति विदा

गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित महिला कोषांग में रविवार को 21 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें दोनों पक्षों में समझौते के बाद एक दंपति विदाई दी गयी. कोषांग सदस्यों ने कहा कि थाना क्षेत्र के दूधिया पहाड़ी गांव की चंद्ररेखा देवी व गोपाल सिंह की शादी को 22 वर्ष हो गये. अब पति–पत्नी में […]

गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित महिला कोषांग में रविवार को 21 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें दोनों पक्षों में समझौते के बाद एक दंपति विदाई दी गयी. कोषांग सदस्यों ने कहा कि थाना क्षेत्र के दूधिया पहाड़ी गांव की चंद्ररेखा देवी गोपाल सिंह की शादी को 22 वर्ष हो गये. अब पतिपत्नी में खटास उत्पन्न हो गयी.

पत्नी का कहना है कि पति शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है. पति शराब पीकर मनमानी करते हैं. इससे उनके संताल की परवरिश में परेशानी हो रही है. पति का कहना है कि पत्नी मेरा कहना नहीं मानती है. कोषांग सदस्यों ने दोनों के बीच विवाद को खत्म करा कर विदाई दी.

इन मामलों में हुई सुनवाई

कोषांग में कपरूरी नगर के प्रकाश ठाकुर, भैलमाटीकर की अनिता देवी, दुधिया पहाड़ी की चंद्ररेखा देवी, गोपाल सिंह, महादेव बथान के दिनेश साह, कसवा की शीला देवी, चपरी के संजीव झा, उर्मिला देवी, डुमरिया के प्रफुल झा, साहपूर के जुलफेकार अली, काला डुमरिया के जमदेश अंसारी, गोरखपुर की मेराजून बीबी, केडो बजार की लबरी बीबी, मखनी के वीरेन साह, मनोहरपूर के सुबोध साह, वरना टोला की प्रियंका देवी, पथलचट्टी की अनिता कुमारी, मखनी के वीरेंद्र साह, जमनी पहाड़पुर के इजराइल अंसारी, सरकंडा के मो रियाज, बाघमारा की नसीमा खातून आदि के मामले में सुनवाई हुई.

जागरूकता से कम होगा प्रताड़ना

कोषांग महिला सदस्य गुलशन आरा ने कहा कि महिलाओं पर प्रताड़ना के मामले प्रतिदिन सामने रहे हैं. समाज की महिलाएं जागरूक होंगी, तो प्रताड़ना कम होगा. महिला प्रताड़ना को खुल कर विरोध करें. मौके पर अधिवक्ता सह सदस्य जीया तारा, मुजीब आलम, मो सज्जाद, खुर्शीद चौधरी, मो जीयाउद्दीन, महिला पुलिस सरस्वती कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें