आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में नगर चौक के पास हाइटेंशन तार की चपेट में आने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रयाग मंडल की मौत हो गयी. शनिवार सुबह सात बजे गोड्डा परिसदन के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट ठीक करने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गोड्डा फ्रेंचाइजी में कार्यरत बिजली मिस्त्री शनिवार की सुबह कंपनी के कार्य से स्थानीय नहर चौक के पास बिजली पोल लगाने का कार्य कर रहा था. इस बीच गोड्डा परिसदन के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट ठीक करने के लिए लोगों द्वारा कहा गया. मिस्त्री ने विभाग से संपर्क कर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात की कही.
विभाग में तत्काल ड्यूटी में तैनात कर्मी द्वारा फॉल्ट ठीक करने के लिए पावर कट करने की बात कहकर मिस्त्री को पुन: विद्युत आपूर्ति चालू कराने के लिए गुप्त कोड दिया गया. इसके बाद फॉल्ट ठीक करने पोल के सहारे मिस्त्री ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा. इसी क्रम में हाइटेंशन तार से करंट लगने से झुलस गया. अनन–फानन में अस्पताल ले जाने के दौरान मिस्त्री ने दम तोड़ दिया.