ठाकुरगंगटी : महगामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक भगत ने मंगलवार को इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया. श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है.
दर्जनों गांव व पंचायत ऐसे है जहां अभी भी पानी की किल्लत है. अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी में क्षेत्र से नये सदस्यों को जोड़ने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विस के सभी पंचायत व गांवों में नये सदस्यों को पार्टी से जोड़कर लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करेगी.