गोड्डा : समाहरणालय के सामने मूल निवासी संघ की ओर से मंगलवार को धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व संघ अध्यक्ष प्रदीप मेहरा ने किया. इस दौरान संघ की ओर से उपायुक्त को 18 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया और उसके शीघ्र समाधान की मांग की गयी.
मौके पर राजकुमार मोची, मोगरा पासवान महादेव महतो, मदन मोहन मेहरा, झूपर डागरी, जगदीश मोची, नरेंद्र दास, अंबिका दास, प्रदीप मेहरा व अन्य उपस्थित थे.
क्या हैं मांगें
संविधान के प्रस्तावना में वांछित सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करें, सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार कर बेरोजगारों को नौकरी दें, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार क्षमता को बढ़ाने, भूमि सुधार के लिए अधिनियमित कानून और नीतियों को लागु करने, स्वास्थ्य देखभाल पर बजटीय आवंटन बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने, 75 प्रतिशत से अधिक का खर्च सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उठाने, छात्रों को उच्च शिक्षा सुनिश्चित कराने, शिक्षा के निजीकरण को रोकने, निजी शिक्षण संस्थान को समाप्त करने, समाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ेवर्ग के छात्रों के लिए सभी निजी संस्थानों में उच्च शिक्षा के सभी विभागों व विषयों में आरक्षण समेत अन्य मांगें शामिल हैं.