महगामा : सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भगैया मेगा कलस्टर से क्षेत्र के डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए गंगा बटेश्वर पंप नहर योजना से पानी पहुंचाने की पहल की जा रही है.
मंगलवार को श्री दुबे ऊर्जा नगर के एक्सपर्ट होस्टल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी पहुंचाये जाने का आश्वासन जिलेवासियों को दिया था, जिसे हमने पूरा किया. महगामा में रेल परियोजना की शुरुआत जल्द होगी. महगामा–पीरपैंती रेल मार्ग का काम जल्द शुरू किया जायेगा. महगामा में रेल आरक्षण केंद्र इसकी शुरुआत है.
सांसद ने कहा कि महगामा के गेरूवा नदी पर बिहार के सहयोग से पुल बनाया जायेगा. पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित जानकारी दी थी तथा मुख्यमंत्री ने नदी पर पुल बनाये जाने का आश्वासन दिया है.
पुल का ऑनलाइन शिलान्यास किया जायेगा. श्री दुबे ने कहा कि जिंदल कंपनी को हर हाल में पानी पहुंचाया जायेगा. सुंदर नदी से पानी दिये जाने का प्रस्ताव है, लेकिन इसके पूर्व किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी. ललमटिया में 500 शैय्या वाले अस्पताल के निर्माण का भी आश्वासन दिया.
सौंपा मांग पत्र
झाविमो नेता कुंवर गोपाल सिंह ने भुईया खेतौरी को अजजा में शामिल करने की मांग करने को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राजीव मेहता,कृष्ण कन्हैया,भाजपा उपाध्यक्ष मिहिर महतो, शैल झा आदि मौजूद थे.