गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के धपरा पंचायत के सोंढा गांव में मनरेगा योजना कार्य में फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है. तीन वर्ष पूर्व तालाब निर्माण में तैयार मास्टर रोल के आधार पर जेल में बंद एक बंदी के नाम पर एक सप्ताह के मजदूरी भुगतान का मामला जांच में सामने आया.
मामले को लेक र दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों के साथ आजसू प्रखंड अध्यक्ष नसीम आलम ने डीसी एवं डीडीसी को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी थी कि पंचायत में मनरेगा कार्य में जेल में बंद बंदी के नाम एक सप्ताह का मजदूरी भुगतान किया जा रहा है.
