18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप से सहमे लोग

गोड्डा : जिले में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. लगभग दिन के 11:42 बजे भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गये. दहशत से जान बचाने को लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. इस दौरान लगातार चार सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिले के विभिन्न प्रखंडों में […]

गोड्डा : जिले में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. लगभग दिन के 11:42 बजे भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गये. दहशत से जान बचाने को लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. इस दौरान लगातार चार सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये.
जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुंदरपहाड़ी में सर्वाधिक छह सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. हालांकि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं मिली है. लेकिन बाबू पाड़ा स्थित कम्युनिस्ट नेता अरुण सहाय के घर में भूकंप के कारण दरार आ गयी. वहीं गोढ़ी स्थित वृंदावन रिसोर्ट की दीवार में भी दरार आयी है.
पोड़ैयाहाट के पिंडाराहाट क्षेत्र में सुधीर चार नामक व्यक्ति का घर भूकंप के झटकों के कारण गिर गया. वहीं भूकंप के कारण मेहरमा में एसआरटी कॉलेज की दीवार गिर गयी. मेहरमा के ही हिमालयन अकादमी प्राइमरी विद्यालय में भूकंप के कारण दो बच्चे बेहोश हो गये. वहीं मेहरमा के अमौर गांव के रामू राम के घर में भी दरार आयी है.
जिस समय भूकंप आया उस वक्त प्रभात खबर कार्यालय में प्रभात परिचर्चा कराया जा रहा था. जिसमें सीएस डॉ सीके शाही तथा डॉ अनंत कुमार लोगों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने भूकंप के झटके महसूस होने पर सभी को कार्यालय से बाहर निकलने को कहा. समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी राजेश कुमार शर्मा डीएलसीसी की बैठक कर रहे थे. भूकंप का झटका महसूस करते ही सभी कक्ष छोड़ कर बाहर निकल आये. वहीं विभिन्न प्रखंडों से लोगों ने फोन कर प्रभात खबर को भूकंप की सूचना दी.
मेहरमा प्रखंड के एसआरटी कॉलेज धमड़ी की चहारदीवारी भूकंप के कंपन से गिर गयी. वहीं मेहरमा से सटे बाराहाट के हिमालयन अकादमी नाम प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे कक्षा दो के छात्र मयंक कुमार तथा पहली कक्षा के ऋषि कुमार भूकंप के कारण डर से बेहोश हो गये. शिक्षकों ने आनन-फानन में पानी के छींटे डाल कर बच्चों को होश में लाया. वहीं मेहरमा प्रखंड के अमौर पंचायत के अमौर गांव में रामू राम नामक व्यक्ति के घर में भूकंप के कारण दरार आ गयी है.
भूकंप के कारण पोड़ैयाहाट प्रखंड के पिंडराहाट पंचायत के लिट्टी गांव के सुधीर चार नामक व्यक्ति के मकान का छप्पर गिर गया. बोआरीजोर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुसुमघाटी की दीवार तथा ललमटिया स्टेट बैंक की दीवार में भी भी दरारें आ गयी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel