बाल्हाजोर, ठाकुरगंगटी व गंगटा मोहल्ले में अगलगी
बोआरीजोर : बाघमारा पंचायत अंतर्गत बाल्हाजोर गांव में अगलगी की घटना में आठ घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्र म में बैजू हेंब्रम के घर आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते अन्य सात घरों को भी अपने चपेट में ले लिया.
घटना में बैजू हेंब्रम के अलावा बहामयी मुमरू, तालामय हेंब्रम, होपनमय हांसदा, ताला हेंब्रम, शंकर किस्कू, साल्गो हेंब्रम, बड़का किस्कू के घर जल गये. अगलगी की इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. घर में रखे अनाज, कपड़े, सामान, बरतन, खटिया, बिस्तर सहित पूरा घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
