-नम आंखों से दी गयी मां को विदाई-सैकड़ों श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में हुए शामिल-खिलाडि़यों ने दिखाये हैरत अंगेज करतब-महगामा के महुआरा में मेला का भी आयोजन-पथरगामा के चिहारो में भी लगा मेला प्रतिनिधि, महगामा महगामा प्रखंड के महुआरा में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया. गांव में करीब 32 वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रविवार की शाम माता रानी को नम आंखों से विदाई दी गयी. इस दौरान विसर्जन जुलूस में खिलाडि़यों ने लाठी खेल कई हैरत अंगेज करतब दिखाये. गांव में अखाड़ा निकाला गया. महगामा हनुमान अखाड़ा तथा महुआरा के लोग अखाड़े में शामिल हुए. अखाड़े में लाठी-डंडा, भाला, बरछा के साथ खिलाडि़यों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये. आस-पास दर्जनों गांव के लोग अखाड़ा देखने पहुंचे थे.पथरगामा के चिहारो पहाड़ पर मेले का आयोजन तसवीर- 32 से 34 तक चिहारो में मेला का आयोजन पथरगामा. प्रखंड के चिहारो पहाड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र को लेकर रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. देर शाम तक मेले में बच्चों के साथ आस-पास दर्जनों गांव से आये ग्रामीणों ने मेले का लुत्फ उठाया. मेले में मिठाई के साथ खिलौने की भी दुकानें और झूले भी लगाये गये हैं. बच्चों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया. वहीं रविवार की देर शाम मां दुर्गा का विसर्जन पास के बाबा जी तालाब में किया गया. इस दौरान पंडित ललन जी महाराज की अगुआई में सिकंदर यादव, राजकुमार भगत, सरगुण, पद्दू ततवा आदि शामिल थे. ————————————तसवीर-30 में मां की प्रतिमा का विसर्जन, 31 में लाठी खेलते
लेटेस्ट वीडियो
ओके::महगामा व पथरगामा में भी निकला रामनवमी जुलूस
-नम आंखों से दी गयी मां को विदाई-सैकड़ों श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में हुए शामिल-खिलाडि़यों ने दिखाये हैरत अंगेज करतब-महगामा के महुआरा में मेला का भी आयोजन-पथरगामा के चिहारो में भी लगा मेला प्रतिनिधि, महगामा महगामा प्रखंड के महुआरा में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया. गांव में करीब 32 […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
