कागज पर ग्राम सभा करने का उठाया मामलाप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के बुनकर भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई. पंस सदस्यों ने बैठक में क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को गंभीरता से उठाया. पंसस ने कहा कि बैठक की सूचना बीडीओ द्वारा नहीं दी जाती है. वहीं योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन होता है तो उसकी सूचना पंसस को नहीं दी जा रही है. कागज पर ग्राम सभा किया जा रहा है. बीआरजीएफ की राशि से योजना का चयन किया जाना था लेकिन ग्राम सभा में बुलाया नहीं गया. सदस्यों ने कहा कि सदस्यों को सूचना नहीं मिलने से गांवों को विकास कार्य बाधित हो रहा है. बैठक में एक घंटा विलंब से पहुंचे बीडीओ, पंस सदस्यों ने जतायी नाराजगीपंचायत समिति की मासिक बैठक में शुक्रवार को बीडीओ अमिताभ भगत एक घंटा विलंब से शामिल हुए. इस बात को लेकर पंसस द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया. पंस सदस्यों ने कहा कि जब प्रखंड के बड़े पदाधिकारी ही बैठक में विलंब से आयेंगे तो अन्य पदाधिकारी बैठक की महत्ता क्या देंगे. पंस सदस्यों द्वारा प्रमुख से मामले की जानकारी उपायुक्त को देने की बात कही गयी.—————————–” ग्राम सभा को योजनाओं के चयन के लिए कराया जाता है. लेकिन बसंतराय में सदस्यों क ो ग्राम सभा की सूचना नहीं दी जाती है. ये बड़ा मामला है. इस बात को जिला परिषद् की बैठक में प्रमुखता से रखेंगे.”-नूर मोहम्मद, प्रमुख.——————————” पंस सदस्यों द्वारा उठाये गये ग्राम सभा के मामले को उपायुक्त के समक्ष रखेंगे.”-अमिताभ भगत, बीडीओ बसंतराय.
BREAKING NEWS
पंचायत समिति की हुई मासिक बैठक
कागज पर ग्राम सभा करने का उठाया मामलाप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के बुनकर भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई. पंस सदस्यों ने बैठक में क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को गंभीरता से उठाया. पंसस ने कहा कि बैठक की सूचना बीडीओ द्वारा नहीं दी जाती है. वहीं योजनाओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement