भागवत कथा सुनने उमड़े श्रद्धालुतसवीर: 11 मां चैती दुर्गा की,12 भगवान राम की प्रतिमा,13 सत्संग प्रवचन करते शरणजी महाराजप्रतिनिधि,गोड्डाचैती नवरात्र को लेकर सदर प्रखंड के भेड़ा गांव में उत्साह का माहौल है. गांव में निर्मित भव्य पंडल में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को अष्टमी के अवसर पर विधि विधान से पूजा-अर्चना हुई. पूजा को लेकर समितियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी किया गया है. वहीं मंदिर के ठीक सामने दूसरे छोर पर श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां पूजा करने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे है. जिससे गांव में उत्साह चरम पर है.रामनवमी पर भव्य पूजावहीं रामनवमी को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पूजा की तैयारी की गयी है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मां की आराधना पंडित भगवान मिश्र के द्वारा किया जा रहा है. मंत्रोच्चार के साथ मां की आराधना की जाती है…………………………..दस सालों से हो रही है पूजा-अर्चनासमिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा-अर्चना दस सालों से की जा रही है. मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. मेला में आसपास गांव के लोग भारी संख्या में पहुंचते है………………………………………..भागवत कथा में जुटे हजारों श्रद्धालुइस अवसर पर मंदिर परिसर में ही साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन पूजा समितियों की ओर से किया जा रहा है. पंडित शरण जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है. समिति के सदस्यों में पंकज यादव, मिथलेश यादव, फंटुश यादव, गौतम, रामनरेश, विनोद यादव मुख्य रूप लगे हुए है.
BREAKING NEWS
सदर प्रखंड के भेड़ा गांव में चैती नवरात्र को लेकर लगा मेला
भागवत कथा सुनने उमड़े श्रद्धालुतसवीर: 11 मां चैती दुर्गा की,12 भगवान राम की प्रतिमा,13 सत्संग प्रवचन करते शरणजी महाराजप्रतिनिधि,गोड्डाचैती नवरात्र को लेकर सदर प्रखंड के भेड़ा गांव में उत्साह का माहौल है. गांव में निर्मित भव्य पंडल में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement