22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उठाया देवदांड़ को प्रखंड बनाने का मुद्दा

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान देवदांड़ को प्रखंड बनाये जाने के मुद्दा को उठाया. उन्होंने कहा कि बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने सरकार को जवाब भेज दिया है. इसके बावजूद देवदांड़ को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया गया है. विधायक श्री यादव ने विस सत्र के दौरान देवदांड़ […]

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान देवदांड़ को प्रखंड बनाये जाने के मुद्दा को उठाया. उन्होंने कहा कि बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने सरकार को जवाब भेज दिया है. इसके बावजूद देवदांड़ को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया गया है. विधायक श्री यादव ने विस सत्र के दौरान देवदांड़ प्रखंड में जानेवाले पंचायतों का नाम सरकार से मांगा था. परिसीमन की जानकारी ली थी. इस पर गुरुवार को बीडीओ श्री सिंह ने उपायुक्त को मामले से अवगत करा दिया. बीडीओ द्वारा दिये गये रिपोर्ट में पोड़ैयाहाट प्रखंड के बाघमारा, खरकचिया, बांझी, देवदांड़, पिंडराहाट, सिदबांक, धेनुकट्टा को लिया गया है. वहीं गोड्डा के तीन पंचायत बुढिकुरा, झिलुवा व सुंडमारा पंचायत को देवदांड़ प्रखंड में लिया गया है. साथ ही प्रस्तावित प्रखंड को बनाये जाने के लिये लिये गये पंचायतों में जनसंख्या, नये प्रखंड की दूरी, आवागमन के साधन तथा क्षेत्रफल का आकलन है. इधर, पोड़ैयाहाट बीडीओ बीडीओ कुमार अभिषेक ने बताया कि सरकार से मांगे गये जवाब के आलोक मे रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें