23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोड़ा गांव में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान

तस्वीर: 04 गांव के एक दूषित कंु ए से पानी भरती महिलाएं, 05 से 08 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोड़ा पंचायत अंतर्गत ढोड़ा गांव में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. गांव में 14 चापानल है, लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सभी चापानल सूख गया है. […]

तस्वीर: 04 गांव के एक दूषित कंु ए से पानी भरती महिलाएं, 05 से 08 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोड़ा पंचायत अंतर्गत ढोड़ा गांव में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. गांव में 14 चापानल है, लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सभी चापानल सूख गया है. गांव की महिलाआंे को बहियार के पास स्थित एक दूषित कुआं से रोजाना पानी भरना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल आबादी दो हजार है. फिर भी प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन से डीप बोरिंग की मांग की है. ग्रामीणों की प्रतिक्रिया” रोजाना पानी का इंतजाम करना पड़ता है. पानी के लिए परेशान हो रही हैं. प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.”-सुष्मा तिवारी, ग्रामीण महिला.——————————” क्षेत्र के जन प्रतिनिधि पेयजल के मामले में संवेदनशील नहीं है. महिलाओं को बरतन डब्बा लेकर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. ”-सुमन कुमार, ग्रामीण.—————————-” पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ता है. बावजूद कोई ध्यान नहीं देता है. पंचायत प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.”-मीना, ग्रामीण महिला.—————————–” गरमी के मौसम में पानी की काफी किल्लत हो जाती है. प्रतिदिन पानी लाने के लिए घर से कुआं व कुआं से घर तक दर्जनों बार करना पड़ता है.”-मीरा देवी, ग्रामीण महिला.——————————-” जल स्तर नीचे जाने की वजह से पानी की परेशानी हो गयी है. कई बार प्रखंड व जिला प्रशासन से डीप बोरिंग के लिए लिखित आवेदन दिया जा चुका है. पुन: डीप बोरिंग के लिए लिखित आवेदन दी जायेंगी.”-पूनम देवी, मुखिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें