24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-असामाजिक तत्वों ने चलती बस पर फेंका पत्थर

पत्थर लगने से बस का शीशा टूटाकई यात्रियों को चोट आयीसूचना मिलते ही पहुंची पुलिसयात्रियों को समझा- बुझा कर जाम हटवायाप्रतिनिधि, पथरगामाअसामाजिक तत्वों द्वारा चलती बस में पत्थर फेंके से नाराज बस यात्रियों ने गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग के खैरबन्नी मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा से बरहेट […]

पत्थर लगने से बस का शीशा टूटाकई यात्रियों को चोट आयीसूचना मिलते ही पहुंची पुलिसयात्रियों को समझा- बुझा कर जाम हटवायाप्रतिनिधि, पथरगामाअसामाजिक तत्वों द्वारा चलती बस में पत्थर फेंके से नाराज बस यात्रियों ने गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग के खैरबन्नी मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा से बरहेट जा रही मां तारा मोटर्स बस संख्या जेएस 04 ई/4364 पर खैरबन्नी मोड़ के पास अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने से कुछ बस यात्रियों को चोटें आयी. इससे नाराज बस यात्रियों ने खैरबन्नी मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया गया. सूचना मिलने पर पथरगामा थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद दल-बल के साथ खैरबन्नी मोड़ पहंुचे और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस दौरान थाना प्रभारी के समक्ष बस चालक द्वारा पत्थर फेंके जाने के कारण बस का शीशा टूटने की भी शिकायत की. थाना प्रभारी श्री प्रसाद के पूरे मामले की छानबीन करने का आश्वासन दिया. तब जाकर यात्रियों ने जाम हटाया. इस दौरान एएसआइ बीएन भगत सहित दर्जनों पुलिस बल उपस्थित थे.———————————————तस्वीर: 36 सड़क जाम करते पैसेंजर, 37 समझाती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें