नगर प्रतिनिधि,गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास एक मकान में कार्य कर रहे दिहाड़ी मजदूर कटकी मांझी (30 वर्ष) की करंट की चपेट में आकर झूलस गया. जानकारी के अनुसार दिहाड़ी मजदूर जिस स्थान पर कार्य कर रहा था, उस स्थान से हाईटेंशन तार गुजरा है. काम करते समय मजदूर हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. बताया जाता है कि मजदूर ऊंचे स्थान पर कार्य कर रहा था, करंट का झटका लगने से जमीन पर गिर जाने से काफी चोटें भी आयी है. मजदूर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ सीएल वैध द्वारा दिहाड़ी मजदूर को प्राथमिक इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया. दिहाड़ी मजदूर का पीठ पूरी तरह से झूलस गया है. दिहाड़ी मजदूर कटकी मांझी मूलत: पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के घाट पकडि़या गांव का रहने वाला बताया जाता है. इधर,प्रभारी थाना प्रभारी के निर्देश पर नगर पुलिस द्वारा दिहाड़ी मजदूर का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ……………….तस्वीर : 04 घायल दिहाड़ी मजदूर सदर अस्पताल में इलाजरत
हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से दिहाड़ी मजदूर झूलसा
नगर प्रतिनिधि,गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास एक मकान में कार्य कर रहे दिहाड़ी मजदूर कटकी मांझी (30 वर्ष) की करंट की चपेट में आकर झूलस गया. जानकारी के अनुसार दिहाड़ी मजदूर जिस स्थान पर कार्य कर रहा था, उस स्थान से हाईटेंशन तार गुजरा है. काम करते समय मजदूर हाईटेंशन तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement