प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में इन दिनों चोरी की घटना में तेजी से इजाफा हो रहा है. चोरी चाहे मोबाइल की हो या वाहन या फिर गृहभेदन का हो. घटना में पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठते हैं. ताजा मामला गोड्डा मुख्यालय स्थित गुदड़ी हाट की है. जहां पॉकेटमारों ने व्यवसायी की आइफोन चोरी कर उसके बैंक खाते से करीब 35 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साइबर टीम तकनीकी जांच के जरिये आरोपियों की पहचान में जुटी है. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी कुणाल त्यागी 25 नवंबर को सब्जी खरीदने गुदड़ी हाट गये थे. वहां पॉकेटमारों ने उनकी जेब से आइफोन की चोरी कर ली. भनक लगते ही उन्होंने मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया. आइफोन का लोकेशन मिलते ही उन्होंने हरियारी तक पॉकेटमार का पीछा किया. जब पता नहीं चला तो वापस घर लौट कर 26 नवंबर को नगर थाने में मोबाइल चोरी का सनहा दर्ज कराया. 28 की शाम को पॉकेटमारों ने लॉक तोड़ कर खाते से 35000 रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने तुरंत बैंक से स्टेटमेंट लिया. नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. बाद में उन्होंने साइबर सेल को भी इस संबंध में सूचना दी. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

