12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परसपानी में लगा रक्तदान शिविर

27 यूनिट रक्त किया गया संग्रह

25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल परसपानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन ब्लड सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा के प्रभारी डॉ सिमी मिंज, मिलन कुमार नाग, शाहीद सिद्दीकी व जॉन पहाड़िया, प्राचार्य डॉ. अशोक पासवान, डॉ मनोज कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कॉलेज कर्मी, जूनियर चिकित्सक, मेडिकल छात्र छात्राओं के साथ अन्य लोगों ने कुल रक्तदान किया. बताया गया कि कुल 27 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान के फायदे बताये गये. बताया गया कि स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए. एक बार में केवल 350 एमएल रक्त संग्रह किया जाता है, जो शरीर में मौजूद खून का 15वां हिस्सा होता है. रक्तदान के बाद शरीर 24 घंटे के अंदर नया खून बना लेता है. लैब टेक्नीशियन मिलन कुमार ने बताया कि रक्तदान से शरीर से आयरन निकलता है, जिससे हृदय रोग, दिल का दौरा, स्ट्रोक और कैंसर का खतरा कम होता है. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है. रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी नियंत्रित रहता है. कहा कि रक्तदान महादान है. इससे किसी की जान बचायी जा सकती है. शिविर में डॉ आइडी दास, डॉ हीरा पंडित, डॉ. मिश्रा, डॉ. हेमलता, डॉ अभिषेक कुमार, सुपरवाइजर आशीष कुमार, आशीष रंजन आदि ने सहयोग किया. रक्तदान करने वाले जूनियर डॉ. देवसागर, अंकित, नीतेश गिरी, यूसेंग, संदीप, प्रेम, विद्याभूषण, हरिहर, अनंत, अजय, नफीस, कविता, राहुल ,अभिषेक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel