झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विजय कुमार मंडल ने स्वयं रक्तदान कर किया. शिविर में ग्रामीणों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 26 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविर में अखिलेश जयसवाल, राजकुमार उरांव, कनीय अभियंता निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, अंकित कुमार, शिवराम किस्कू, मिट्ठू कुमार यादव, मोनिका कुमारी, विनीत आनंद सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण गोड्डा सदर अस्पताल के मिलन नाग और हरिदेवी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा, सौम्या कश्यप, सौरभ कुमार, मोहम्मद जमालुद्दीन ने किया. बीडीओ विजय कुमार मंडल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें. उनका कहना था कि यही प्रयास समाज को आगे बढ़ाने में सहायक होता है और हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

