पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय महागामा बालक में ऑनलाइन टीएनए परीक्षा का आयोजन किया गया. बीपीओ अली उमर खान ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी, जिसमें कुल 246 शिक्षक परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में 134 तथा द्वितीय पाली में 112 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दिया. सभी परीक्षाएं निर्धारित समय और निर्देशों के अनुसार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं. परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए जिला से प्रतिनियुक्त सहायक कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान केंद्राधीक्षक मो. अबुसालेह के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुआ. केंद्राधीक्षक ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा सेंटा एप के माध्यम से तीन दिवसीय ऑनलाइन टीएनए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल किये गये थे, उन्होंने जानकारी दिया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के अंतिम दिन 20 नवंबर को कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षक ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे. बीपीओ ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित ऑनलाइन टीएनए परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता एवं गुणवत्ता का आकलन करना है, ताकि भविष्य में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाया जा सके. परीक्षा से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की योजना भी तैयार की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

