30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में युवक की आंख फोड़ कर बेरहमी से की हत्या, नदी किनारे फेंका शव

गोड्डा के देवडांड में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक की बेहद बेहरमी से आंख फोड़ कर हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया.

गोड्डा के पौड़याहाट प्रखंड के देवदांड थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनबट्टा कदवा टोला से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यहां एक 40 वर्षीय युवक की बेरहमी से आंख फोड़कर हत्या कर दी गई है. आंख फोड़ने के बाद लड़के के शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक पौड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक की हत्या आंख फोड़ कर दी. मृतक की पहचान बोलो यादव के रूप में हुई है. मृतक कदवा टोला का रहने वाला है. ग्रामीणों ने मंगलवार को युवक का शव नदी में देखा तब परिजनों और पुलिस को खबर की. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

रविवार शाम को घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बोलो यादव रविवार शाम को घर से निकला था. रविवार देर रात तक नहीं लौटा. परिजनों ने पूछाताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मंगलवार को शव नदी किनारे पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है.

खुशियां मातम में बदली

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. 25 मई को तिलक होना था. मगर बेटी के हाथ में मेहंती रंगती उसके पहले ही पिता की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि शरीर में चोट आदि के निशान नहीं है जबकि परिजनों का कहना है कि मार कर मृतक की आंख निकाल निकाल दी गई है.

Also Read : दुमका में लाठी-टांगी से वारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति को पुलिस ने भेजा जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें