17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में CM रघुवर का जन चौपाल, बोले- गांव तथा किसानों को समृद्ध बनाकर ही राज्‍य बनेगा समृद्ध

– अब हमारे किसान भाइयों को किसी बैंक या साहूकार के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा गोड्डा : सरकार तथा जनता के बीच कोई दूरी किसी प्रकार का फासला नहीं नहीं होना चाहिए लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आज मैं, आप सबके बीच आपके सुख-दुख को जानने के लिए आया हूं जिस प्रकार बच्चों […]

– अब हमारे किसान भाइयों को किसी बैंक या साहूकार के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा

गोड्डा : सरकार तथा जनता के बीच कोई दूरी किसी प्रकार का फासला नहीं नहीं होना चाहिए लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आज मैं, आप सबके बीच आपके सुख-दुख को जानने के लिए आया हूं जिस प्रकार बच्चों को लेकर उनके मां-पिता चिंतित रहते हैं ठीक उसी प्रकार केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आप तक पहुंच रही है या नहीं इसे जानने के लिए आया हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय परिसर, गोड्डा में आयोजित जन चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करे. उनके जीवन मे बदलाव आए. राज्य का समग्र विकास जनसहयोग से ही संभव है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सुझाव राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. आप सभी लिखित रूप में अपना सुझाव दें. आगामी बजट में आपके सुझाव पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा. यह राज्य आपका है और इस राज्य के समग्र विकास के लिए आपने मुझे सेवक के रूप में चुना है. आपके हर समस्या को दूर करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. माननीय प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक कोई बेघर न रहे, हर व्यक्ति का अपना छत हो, गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जिए और प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य के सभी बेघरों को 2020 तक छत देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को होगा लाभ

संबोधन के बीच में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर जन चौपाल में महिलाओं ने दोनों हाथ उठाकर मुख्यमंत्री से कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 2019-20 के बजट में जरूर लाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष खरीफ फसल के लिए 5000 रुपये प्रति एकड़ राशि दी जायेगी. जिनकी जमीन एक एकड़ से कम है उन्हें भी न्यूनतम 5000 रूपये राशि प्रतिवर्ष दी जायेगी. यह राशि उन्हें सीधे चेक के माध्यम से दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य के 22.76 लाख लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित होंगे.

विकास के प्रति बिल्कुल साफ है सरकार की मंशा

रघुवर दास ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है इसलिए गरीब के दर्द को भलीभांति समझता हूं. हमारी सरकार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के बेघर लोगों को 2020 तक सरकार घर उपलब्ध करायेगी. सरकार किसान, गरीब, युवा, महिला के प्रति समर्पित सरकार है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है. स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण हो जाने से अब महिलाओं को अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ता है.

उन्‍होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज से 4 वर्ष पूर्व मात्र 18 फीसदी घरों में शौचालय था लेकिन, सिर्फ 4 वर्षों में रानी मिस्त्री और जल सहिया बहनों की मदद से 99.9 फीसदी घरों में शौचालय बन चुका है. उज्ज्वला योजना के तहत 53 लाख माताओं बहनो को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना है. कुछ वर्ष पूर्व गैस चूल्हा पैसे वाले लोगों के घरों की पहचान होती थी. लेकिन, प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर घर तक चूल्हा पहुचाने का कार्य किया है.

उन्‍होंने कहा कि 25 लाख माताओं बहनों को सरकार द्वारा गैस कनेक्शन और मुफ्त चूल्हा दिया जा चुका है. शेष को मार्च अप्रैल 2019 तक गैस कनेक्शन दे दिया जायेगा. आपके चेहरे पर मुस्कान आये इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

किसी सरकार ने आपके दर्द को जानने का प्रयास नही किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से 14 साल तक अस्थिर सरकार कि वजह से लोगों तक सपना अधूरा रह गया. अस्थिर सरकार के कारण लोगों की आकांक्षा और आशा कभी पूर्ण नहीं हुई. लेकिन 2014 में आपने एक मजबूत सरकार देकर झारखंड को विकास की ओर ले जाने का एक मौका दिया.

सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है. राज्य की आधारभूत संरचना पर कार्य किये गये हैं. आजादी के इतने दिनों बाद पहली बार किसी सरकार ने किसानों, महिलाओं, गरीब को आत्मसम्मान देने का कार्य किया है.

1 जनवरी से शुरू होगी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चलायी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा पहले पढ़ाई, फिर विदाई योजना चलायी जा रही है. बेटा बेटी में फर्क न करें. बेटी को पढ़ायें. बेटी जिस घर भी जायेगी उसे स्वर्ग बनाने का कार्य करेगी. बेटी अपने मां बाप को कभी दुःख में नहीं देख सकती. बेटी को अवश्य शिक्षा दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 1 जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू की जायेगी. इस योजना के तहत बेटी के जन्म के उपरांत सरकार सीधे खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी. 1ली, 5वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा में नामांकन पर सरकार खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी तथा 18 वर्ष की उम्र होने तक अविवाहित रहने पर सरकार फिर से प्रोत्साहन राशि देगी.

गरीबी को समाप्त करना है तो शिक्षा बहुत जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी को समाप्त करना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है. सभी लोग अपने बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजें. बच्चे विद्यालय में स्कूल न छोड़े इसे ध्यान रखें.

महिला शक्ति में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला शक्ति में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस एक अवसर प्रदान करने की जरूरत है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. राज्य सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार ने सिर्फ 1 रुपये में 50 लाख की संपत्ति की रजिस्ट्री की सुविधा महिलाओं के लिए योजना चला रही हैं. 1 लाख 20 हजार बहनें अब तक इस योजना के तहत लाखों रुपये की जायदाद की मालकिन बन चुकी हैं.

जैविक खेती अपनाएं कृषक

जन चौपाल में मुख्यमंत्री से आजीविका कृषि मित्र के एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक खेती की ओर किसान बढ़े. जैविक उत्पाद की मांग पूरे विश्व में है. उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की उत्पादक क्षमता प्रभावित होती है. पिछले माह रांची में आयोजित वैश्विक कृषि और फूड समिट के दौरान सात देशों के कृषि वैज्ञानिकों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया था. प्रति बूंद सिंचाई यानि बूंद-बूंद सिंचाई पर भी किसानों को ध्यान देना है. सभी जिलों में सरकार इस विधि के प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञ को भेजा जायेगा.

राधा देवी को 51000 रुपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन फंड से

जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने गोड्डा के उपायुक्त को हाल ही में विधवा हुई राधा देवी को एक सप्ताह के अंदर विधवा पेंशन स्वीकृत करने तथा उसकी बेटी के विवाह के लिए 51000 रुपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन फंड से दिये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने मंजू हरदा से कहा कि वह आदिवासियों के बीच सरकार की योजनाएं और उनका लाभ कैसे लिया जा सकता है इसके बारे में बताएं वे आदिवासियों की मदद करें जनवरी में इजरायल जाने के लिए पोड़ैयाहाट की किरण देवी का चयन किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि जो वहां से सीख कर आये उसे वह यहां गांव में किसानों को बताएं.

जन चौपाल में हुआ उद्घाटन शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण

जन चौपाल में 17769.413 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ. 1495.380 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके अलावा 329 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तथा भीमराव अंबेडकर आवास योजना के 10 लाभुकों को गृह प्रवेश की चाबी दी गयी. 250 लाभुकों के बीच उज्जवला गैस का वितरण किया गया. गोड्डा में सुपर 100 क्रैश कोर्स, पत्थर गामा (गर्ल्स ) तथा झारखण्ड सिल्क एंपोरियम गोड्डा का उदघाट्न किया गया.

जन चौपाल में गोड्डा की उपायुक्त किरण पासी ने स्वागत संबोधन किया. साथ ही चौपाल में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, गोड्डा विधायक अमित मंडल, महागामा विधायक अशोक भगत, संताल परगना के आयुक्त भगवान दास, पुलिस उपमहानिरीक्षक राज कुमार लकड़ा, एसपी राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें