महागामा : महागामा प्रखंड के नुनाजोर गांव स्थित बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के आवासीय कार्यालय में भू-विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में बारह गांव के भू-विस्थापितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. भू-विस्थापितों ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इसीएल भू-विस्थापितों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. इसीएल वादा खिलाफी करते हुए परियोजना क्षेत्र के बस्ती में शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार व पुनर्वास पर ध्यान नहीं दे रही है.
कोयला उत्खनन व प्रेषण कार्य से हो रहे प्रदूषण की मार ग्रामीणों को ङोलनी पड़ रही है. जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा की इसीएल द्वारा इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं करता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इसीएल को ग्रामीणों को उनका हक हर हाल में देना होगा. सप्ताह में एक ही दिन बस्ती में टैंकर से पानी मुहैया करायी जा रही है. भू-विस्थापितों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. प्रबंधन वादा खिलाफी कर रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. मौके पर भोड़ाय, नीमाकला, छोटा व बड़ा सिमड़ा, केंदुआ, लोहंडिया, बसडीहा, तेलगामा, डकैता, तालझारी आदि गांव के ग्रामीण शामिल थे.