गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही मोड़ से सटे चिलौना गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने धान व्यवसायी के घर को टारगेट कर लाखों की संपत्ति पर हाथ फेर लिया है. चोरों द्वारा गांव के विजय साह के घर को निशाना बनाया गया. घर के बाहरी दीवार को फांदकर चोरों ने लाखों की चोरी की है. चोरों द्वारा घर में रखा जेवरात, महंगे बरतन, कपड़ा आदि पर भी हाथ फेर लिया है. चोरों द्वारा बड़े ही सावधानी से चोरी की गयी है. चोरों ने पहले तो घर के अंदर सोये घर मालिक को ही कमरे में बंद कर दिया. जिस कमरे में समान रखा हुआ था उस घर का ताला तोड़ कर चोरी की है. बक्शे की कुंडी उखाड़ कर चोरी की है. वहीं कीमती बरतन आदि को भी उड़ा लिया है. चोरी की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस द्वारा जांच की गयी है. एक सप्ताह पहले भी दोमुही मोड़ चिलौना के पास एक जेनरल दुकान से तकरीबन 50-60 हजार की चोरी हुई है. यह एक सप्ताह के अंदर चोरी की दूसरी घटना है. चोर घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं.
धान व्यवसायी के घर 1.50 लाख की चोरी
गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही मोड़ से सटे चिलौना गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने धान व्यवसायी के घर को टारगेट कर लाखों की संपत्ति पर हाथ फेर लिया है. चोरों द्वारा गांव के विजय साह के घर को निशाना बनाया गया. घर के बाहरी दीवार को फांदकर चोरों ने लाखों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement