अंतिम दिन . 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
गोड्डा : गोड्डा के गांधी मैदान में आयोजित 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय जुनियर कबड्डी चैंपियनशिप पर जामताड़ा के खिलाड़ियों ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइलन मुकाबले में जामताड़ा ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम चतरा को 40 अंकों से करारी शिकस्त देकर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है. फाइनल मुकाबले में जामताड़ा टीम को 63 अंक एवं चतरा टीम ने 23 अंक प्राप्त किया है. गोड्डा जिला कबड्डी संघ के मेजबानी में तीन दिनी कबड्डी मुकाबला का आयोजन किया गया.
बालिका जूनियर वर्ग का खिताब ले गयी बीएसएल बोकारो की टीम
इधर, बालिका वर्ग के जूनियर का खिताब बीएसएल बोकारो ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल रोचक मुकाबले में बीएसएल बोकारो ने महज 3 अंक से पलामू को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले में बीएसएल बोकारो को 22 अंक एवं पलामू को 19 अंक मिले हैं.
बालक के सेमिफाइलन में चला कांटे का मुकाबला
बालक वर्ग व बालिका वर्ग के सेमी फाइनल का मुकाबला कांटेदार रहा है. बालक वर्ग के पहले सेमी फाइल मुकाबले में जामताड़ा ने बीएसएल बोकारो को 11 अंक से पराजित किया. जिसमें जामताड़ा को 33 अंक व बीएसएल बोकारो को 22 अंक मिले. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चतरा ने धनबाद को मात्र 2 अंक से हराया. इस मैच में चतरा को 17 अंक व धनबाद को 15 अंक मिले थे.
बालिका के समीफाइनल मुकाबला रहा रोचक
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइल रोचक मुकाबले में बीएसएल बोकारो ने महज एक अंक से लोहरदगा को हराया था. इस मैच में लोहरदगा को 27 अंक व बीएसएल को बोकारो को 28 अंक मिले. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पलामू ने पूर्वी सिंहभूम को 24 अंकों से पराजित किया. इस मैच में पलामू को 47 अंक व पूर्वी सिंहभूम को 23 अंक मिला था.
एसपी ने सफल खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत : सफल खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने पुरस्कृत किया. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल ने भी पुरस्कार बांटा है. इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित कर जिले में पुलिसिंग व्यवस्था चलेगी. कबड्डी खेल में पांच सौ किमी दूरी तय कर पलामू के खिलाड़ी गोड्डा पहुंची है, वे बधाई के पात्र हैं. जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए पुलिस हर संभव सहयोग करेगी. इस दौरान आयोजन सह जिला सचिव शक्ति कुमार, संघ अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह, गुरमित सिंह, रामप्रवेश सिंह, मो आदित्य, देवाशीष झा, संतोष निराला, नेपाल मंडल आदि थे. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सुरजीत झा ने किया.
