गोड्डा : जिले में डायरिया रोग थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में आये दिन लोग डायरिया से ग्रसित होकर अस्पतालों में भर्ती कराये जा रहे हैं. चार दिन पूर्व मेहरमा में डायरिया ने दो मासूम की जान ले ली है. मेहरमा के अमडीहा गांव में डायरिया से अब तक दर्जनों अाक्रांत भी हो चुके हैं. पोड़ैयाहाट के बसंतपुर गांव में भी डायरिया बीमारी से चार लोग चपेट में आ चुके हैं. अब डायरिया रोग ने सदर प्रखंड के गांव तथा पथरगामा प्रखंड के गांवों में पांव पसारना शुरू कर दिया है.
सदर प्रखंड के रजपुरा गांव निवासी सुभाष मंडल के पुत्र गोरांग मंडल 10 वर्ष व पुत्री नेहा कुमारी सात वर्ष डायरिया की चपेट में आ गये हैं. पिता ने दोनों बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पिता ने बताया कि पुत्र का दस्त नहीं रुक रहा है, अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज करा रहें है. इधर, पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर के फसिया गांव का तीन साल सरफराज को भी डायरिया ने चपेट में ले लिया है. परिजनों द्वारा उसे भी सदर अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर तीनों बच्चों को स्लाइन व दवा दिया जा रहा है.