मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया के कौड़ी खुटाहना गांव के राजमिस्त्री मो जाकिर अंसारी की हत्या के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उसके साथी विष्णु ठाकुर को पकड़ नहीं पायी है. विष्णु की तलाश में पुलिस रात रात भर कई चिह्नित स्थानों में छापा मारी कर रही है मगर विष्णु लगातार पुलिस के पकड़ से बाहर बताया जाता है. चार दिनों में हत्या प्रकरण से जुड़ी अहम सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कोर कसर नहीं छोड़ रही है
मगर मामले के तह में बैठा विष्णु की गिरफ्तारी नहीं होने से किये दिये पर पानी फिर रहा है. बीती रात थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन के साथ इंस्पेक्टर जोखु राम दल बल के साथ विष्णु ठाकुर को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के झखरा, सिमानपुर के साथ-साथ कौड़ी खुटहाना गांव में छापेमारी किया. पुलिस के अनुसार विष्णु लगातार पुलिस के पकड़ से बाहर हो जा रहा है. पुलिस इस बात से पूरी तरह निश्चित हो रही है कि पूरे मामले में विष्णु ठाकुर की अहम भूमिका है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए बिहार के मेहंदी तालाब में आयोजित काली मेला के आयोजकों में शामिल अध्यक्ष व अन्य को पूछताछ के लिये बुलाया है. पुलिस मामले के अन्य सूत्र व बिंदुओं पर नजर रखी है. पुलिस का दावा है कि कुछ मामले तक पुलिस पहुंच गयी है मगर इस बारे में अभी कुछ भी बताना हड़बड़ी होगी.