10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने कहा : मांगें पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन

गोड्डा नगर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को दूसरे दिन भी शहीद स्तंभ परिसर में शिक्षकों की ओर से क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहा. भूख हड़ताल में मनोज कुमार यादव, राकेश कुमार गोस्वामी, योगेंद्र दास, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता शामिल हैं. डीएसइ कार्यालय व डीडीओ के […]

गोड्डा नगर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को दूसरे दिन भी शहीद स्तंभ परिसर में शिक्षकों की ओर से क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहा. भूख हड़ताल में मनोज कुमार यादव, राकेश कुमार गोस्वामी, योगेंद्र दास, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता शामिल हैं. डीएसइ कार्यालय व डीडीओ के विरुद्ध में संघ के तहत इन शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. प्रवक्ता देवनंदन साह ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

जिला सचिव मनोज कुमार ने कहा कि डीएसइ ने मनमाने ढंग से कुछ ग्रेडों में प्रोन्नति दिया है, जबकि ग्रेड फोर में प्रोन्नति को जान बूझ कर लंबित रखा गया है. बोआरीजोर प्रखंड के उपाध्यक्ष चंपा मुर्मू ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने नियुक्तिकरण के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिले के 198 शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया था.

इस कारण शिक्षकों को न्याय लेने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाना पड़ा है. स्थापना समिति से पारित एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संताल परगना प्रमंडल द्वारा अनुमोदन के पश्चात शिक्षकों को ग्रेड एक से ग्रेड दो में प्रोन्नति मिलने के पश्चात डीएसइ ने मनमाने ढंग से कुछ शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द कर दिया. शिक्षकों को न्यायालय में जाने को विवश कर दिया. दौरान स्टीफन हांसदा, राजेंद्र राय, योगेंद्र दास, अजीत सिंह, राकेश गोस्वामी, मनोज यादव, मनोज गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

आरडीडीइ ने डीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण: संघ द्वारा आरडीडीइ का पत्र भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें पत्रांक 1907/ दिनांक 16.10.17 के तहत आरडीडीइ ने डीडीओ के वेतन पर तत्काल स्थगित कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.
”डीडीओ के मामले में जांच कर ली गयी है. उपायुक्त को भेजा जा रहा है. आरडीडीइ की ओर से क्या पत्र निर्देशित किया गया है, मामले की जानकारी नहीं है.
– अशोक कुमार झा, डीएसइ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें