विरोध . डीएसइ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप, शिक्षकों का आंदोलन शुरू
Advertisement
दो दिन की भूख हड़ताल पर गुरुजी
विरोध . डीएसइ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप, शिक्षकों का आंदोलन शुरू गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शहीद स्तंभ परिसर में तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज के अगुवाई में पहले दिन पांच शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष के […]
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शहीद स्तंभ परिसर में तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज के अगुवाई में पहले दिन पांच शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष के अलावा मनोज कुमार, जयकांत यादव, अनिल कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद राय, भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे हैं.
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में प्रथम चरण में शिक्षकों का यह आंदोलन है. क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों को प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने शहीद स्तंभ में पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है. उनके द्वारा भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों को माला पहनाया गया.
भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों की लड़ाई : शिव नारायण पंडित
डीडीओ पर मनमानी का आरोप
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक के मिली भगत से निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तथा मनमानी कर रहे हैं. डीएसइ कार्यालय के लिपिक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं. लिपिकों के भ्रष्टाचारी से शिक्षक त्राहिमाम कर रहे हैं. सर्व शिक्षा कार्यालय में लूट का माहौल है. सेवानिवृत्त शिक्षक नो ड्यूज लेने के चक्कर में वर्षों से सेवानिवृत्ति के लाभ से वंचित रह जाते हैं.
क्या है शिक्षकों की पांच सूत्री मांगें
प्रवक्ता देवनंदन साह ने बताया कि मांगों में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पद से मुक्त करने, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से शिक्षकों को निजात दिलाये जाने, डीएसइ कार्यालय में वर्षों से प्रतिनियुक्त कर्मी को मूल पद पर भेजे जाने, ग्रेड फोर में प्रोन्नति अविलंब दिये जाने तथा 2005 ई में नियुक्त जिन शिक्षकों की सेवा 12 वर्ष पूरी हो गयी है,
उन्हें ग्रेड टू में प्रोन्नति दिये जाने की मांगें शामिल है. मौके पर जयकांत यादव, कौशल किशोर ठाकुर, चंपा मुर्मू, प्रदीप कुमार साह, भागवत प्रसाद चौधरी, शिव कुमार दास, विनोद कुमार साह, सुभाष चंद्र मंडल, अजीत सिंह, रामदेव यादव आदि शिक्षक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement