Advertisement
रसोइ गैस से बनेगा मध्याह्न भोजन
अच्छी खबर. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को मिलेगा एलपीजी का सिलिंडर गोड्डा : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब रसोई गैस से मध्याह्न भोजन बनेगा. सरकार ने स्कूलों को धुआं रहित चूल्हों से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू कर दी है. जिले के कुल 1412 स्कूलों में कीचेन शेड का निर्माण कार्य प्रगति […]
अच्छी खबर. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को मिलेगा एलपीजी का सिलिंडर
गोड्डा : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब रसोई गैस से मध्याह्न भोजन बनेगा. सरकार ने स्कूलों को धुआं रहित चूल्हों से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू कर दी है. जिले के कुल 1412 स्कूलों में कीचेन शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राशि आवंटन के बाद इन सभी स्कूलों को रसोई गैस उपलब्ध कराया जाना है. स्कूलों को रसोई गैस उपलब्ध कराने की योजना जल्द धरातल पर उतरने वाली है.
इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज कर एलपीजी सिलिंडर व चूल्हा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2017-18 में सभी विद्यालयों में एलपीजी आधारित रसोई की व्यवस्था सरकार की ओर से की जानी है. इसके लिए सभी स्कूलों में कीचन शेड साफ सुथरा व सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया है. रसोई कमरे में ज्वनशील पदार्थ नहीं रखने व एलपीजी कनेक्शन सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के नाम से लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
41.86 करोड़ राशि की मिली स्वीकृति : स्कूली शिक्षा व सारक्षता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने केंद्र प्रायोजित मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत राज्य के 40025 स्कूलों में भोजन तैयार करने हेतु एलपीली रसोई की व्यवस्था हेतु 41 करोड़ 86 लाख तैतीस हजार योजना की स्वीकृति मिल चुकी है. गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन बच्चों को मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है.
एलपीजी गैस दो माह के अंदर सुनिश्चित कराया जाना है. राशि आवंटित होते ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. भोजन तैयार करने में लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल किया जाता था. इससे प्रर्यावरण दूषित होता था. लकड़ी कोयले से उठने वाले धुएं से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
– अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement