बुधवार को बरमसिया कॉलोनी स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. जला हुआ शव बाथरूम से बरामद किया गया था. विवाहिता के पिता ने देवघर में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
गम व गुस्से में दिखे ग्रामीण मातम . गोड्डा के रामनगर गांव पहुंचा जयश्री कुमारी का शव
बुधवार को बरमसिया कॉलोनी स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. जला हुआ शव बाथरूम से बरामद किया गया था. विवाहिता के पिता ने देवघर में मामला दर्ज कराया है. गोड्डा : गोड्डा के रामनगर की रहने वाली जय श्री कुमारी का शव गोड्डा लाया गया. इसके बाद से परिजनों का […]
गोड्डा : गोड्डा के रामनगर की रहने वाली जय श्री कुमारी का शव गोड्डा लाया गया. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता मनोहर वैद्य सहित बेटा गुड्डू कुमार व मां की हालत खराब हो गयी थी. वहीं मृत बेटी को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे. सबों की आंखें गमगीन थी. घर में सभी लोगों का रो- रोकर बुरा हाल था. जुटे लोगों का कहना था कि बेटी मृदु स्वभाव की थी. सबों से बेहतर बोलचाल था. मालूम हो कि देवघर मे ही जय श्री कुमारी की मौत संदेहास्पद रूप से हो गयी थी.
पति संजय कुमार साह के घर में लाश मिला था. बाथरूम में लाश पाया गया था. गर्दन पानी गरम करने वाले यंत्र से बुरी तरह जल गया था. हालांकि इस मामले को लेकर देवघर में ही मामला दर्ज कराया गया है. आरोपित पति संजय कुमार साह वनकर्मी हैं. मृतक का ससुराल बांका थाना क्षेत्र के पथरा गांव है.
पिता ने ठहराया पति को हत्यारा
वहीं इस मामले को लेकर पिता मनोहर वैद्य ने उसके पति संजय कुमार साह को हत्यारा ठहराया है. बताया कि उनके दामाद का अवैध संबंध था. शादी होने के बाद ही इस मामले की जानकारी मिली. तीन सालों से समझा बुझा कर मामला चल रहा था. अंतत: उसकी बेटी को हत्यारे दमाद ने मौत के घाट उतार दिया. वह काफी परेशान थी. हालांकि हर दिन बेटी से बातचीत होती थी. घटना के दिन ही बातचीत नहीं हो पायी. मौत की सूचना दामाद ने फोन पर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement