सरकार पर निशाना. जेवीएम के प्रदर्शन में चौथे दिन पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल, कहा
Advertisement
कॉरपोरेट घरानों को बसा रही सरकार
सरकार पर निशाना. जेवीएम के प्रदर्शन में चौथे दिन पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल, कहा सरकार पर निशाना साधते जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि लाठी के बल पर किसानों, छात्रों की आवाज सरकार दबाना चाह रही है. गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. […]
सरकार पर निशाना साधते जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि लाठी के बल पर किसानों, छात्रों की आवाज सरकार दबाना चाह रही है. गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. फिर भी सरकार विकास के झूठे दावे कर रही है.
गोड्डा : अपनी जमीन को बचाने के लिए पूरे प्रदेश के लोग संघर्ष कर रहे हैं. गोड्डा के लोगों ने भी संघर्ष किया. लोगों की आवाज बन कर आगे बढ़े तो विधायक प्रदीप यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर बीजेपी सरकार ने जेल भेजने का काम किया. सरकार को केवल कॉरपोरेट घरानों को बसाने की चिंता है. गोड्डा में अडाणी कंपनी को बैठाने में लगी है. उक्त बातें गोड्डा शहीद स्तंभ पर झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून के अनुसार काम नहीं होगा तो दो साल के बाद उनकी सरकार आने पर पूरे मामले की जांच करा कर दोषी को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों की तकलीफ से सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है. केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, अच्छे दिन के नाम पर वोट लिया मगर देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार गलत फैसला लेती है. छात्र विरोध करते हैं तो सरकार उन पर प्राथमिकी दर्ज कराती है. गोड्डा के छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया. सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
मुसलमानों को गाय रखना मुश्किल : उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर भीड़ को उकसा कर सरकार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है. मुसलमानों के लिये गाय रखना भी मुश्किल हो गया है.उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट खराब आया है. कौशल विकास की बात करने वाली सरकार में सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज बेकार पड़े हैं. डॉक्टर व इंजीनियर बनाने की चिंता सरकार को नहीं है. राज्य के अस्पतालों की हालत खराब है. गरीब बीमार पड़ते हैं तो दम तोड़ देते हैं. संताल परगना में मेडिकल कॉलेज व एम्स खोलने की बात सरकार करती है.
हल्की बारिश में भी गुल हो जाती है बिजली : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि थोड़े से आंधी-पानी में बिजली गुल हो जाती है. रांची के प्रमुख अस्पतालों में बिजली गुल रहने के कारण दम घुटने से एक की मौत हो गयी. उलटे सरकार ने 25 प्रतिशत बिजली बिल बढ़ा कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया. उन्होंने कहा कि सरकार डोभा बनाने में मस्त है लेकिन डोभा नहीं गड्ढा बन रहा है. जिससे किसानों को कोई फायदा नही होने वाला है.
प्राथमिक शिक्षकों का किया ट्रांसफर: उन्होंने कहा कि जब वे सीएम बने थे तो प्राथमिक शिक्षकों का होम ब्लॉक में पदस्थापन किया था. बच्चों को शिक्षा मिले इस दिशा में प्रयास था. गोड्डा में सरकार के कार्यकाल में डीसी ने प्राथमिक शिक्षकों का ट्रांसफर किया. ताकि बाद में शिक्षकों का भयादोहन कर सके.
गोड्डा ट्रेजरी में 25 प्रतिशत कमीशनखोरी : इस सरकार के कार्यकाल में ब्लॉक से लेकर थाना तक बिना पैसे दिये काम नहीं होता है. गोड्डा की ट्रेजरी में 25 प्रतिशत लेकर काम हो रहा है. भ्रष्टाचार हावी है. इसे सरकार नहीं देख रही है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के मामले को कब तक सरकार दबा कर रखेगी. मामले में कार्रवाई होना तय है. दौरान पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, महिला मोरचा अध्यक्षा वेणु चौबे, जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, केंद्रीय समिति सदस्य संपत्ति देवी आदि ने भी धरना को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता दिलीप साह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement