सबके प्रयास से मिला सम्मान : कार्यपालक पदाधिकारी
Advertisement
गोड्डा नगर पंचायत को सीएम ने किया सम्मानित
सबके प्रयास से मिला सम्मान : कार्यपालक पदाधिकारी गोड्डा : गोड्डा नगर पंचायत के ओडीएफ घोषित होने पर उसे सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभाग को बढ़िया कार्य करने के लिये सम्मानित किया है. नपं के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व कार्यपालक अधिकारी राहुल जी आनंद जी ने यह सम्मान सीएम से […]
गोड्डा : गोड्डा नगर पंचायत के ओडीएफ घोषित होने पर उसे सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभाग को बढ़िया कार्य करने के लिये सम्मानित किया है. नपं के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व कार्यपालक अधिकारी राहुल जी आनंद जी ने यह सम्मान सीएम से लिया. रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत किया गया. मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य की सराहना भी की. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी ने बताया
कि सभी के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो पाया है. बताया कि नगर पंचायत को राज्य सरकार की ओर से 2267 शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके अनुरूप काम पूरा किया गया. वहीं खुले में शौच पर रोक लगाये जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. सभी मुहल्ले में खुले में शौच को रोकने के लिये आम लोगों को जागरूक किया गया. इससे खुले में शौच करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा है. इसके लिये इन्होंने सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया. कहा कि नपं आगे भी कई योजनाओं को एक साथ जमीन पर उतारने का काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement