युवा विकास मंच के सदस्यों ने की स्वामीजी की प्रतिमा की सफाई
Advertisement
दीप जला कर स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
युवा विकास मंच के सदस्यों ने की स्वामीजी की प्रतिमा की सफाई गोड्डा : मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की 115 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. युवा विकास मंच के सदस्यों ने गोड्डा कॉलेज के सामने स्वामी जी की प्रतिमा पर मिट्टी के दीये जलाकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम से पहले मंच के सभी सदस्यों ने प्रतिमा […]
गोड्डा : मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की 115 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. युवा विकास मंच के सदस्यों ने गोड्डा कॉलेज के सामने स्वामी जी की प्रतिमा पर मिट्टी के दीये जलाकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम से पहले मंच के सभी सदस्यों ने प्रतिमा स्थल पर कूड़े एवं आपत्तिजनक वस्तुओं के रेपर आदि की सफाई कर हटाया. करीब एक घंटा तक बारिश में मंच के सदस्यों ने मेहनत कर राष्ट्र ही नहीं वरन दुनिया के गौरव स्वामी जी की प्रतिमा स्थल को पूरी तरह से साफ-सुथरा कर स्वच्छता अभियान का भी संदेश लोगों को दिया. श्रद्धांजलि के सैकड़ों दीये जलाये.
मंच की ओर से नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष नितिन कात्यायन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी जी के आदर्श पर हर युवा को चलना चाहिए. कहा कि आज समाज के युवाओं में वर्तमान समय में जिस तरह की गिरावट आयी है इसके पीछे का कारण हैं उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान जुगनू अली, अमित कश्यप, अभिषेक वत्स, अमित आनंद, सौरभ झा, आशीष आनंद, निगम नयन, मनीष कुमार सिंह, अमन दास, रौशन कुमार झा, रंजन साह, केशव झा, दुर्गेश कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement