10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक काॅलेज के छात्र छात्रा बैठे भूख हड़ताल पर

सुविधा की मांग . कुव्यवस्था से खफा देश का भविष्य पथरगामा : झारखंड का एकलौते होमियोपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की उपेक्षा व वहां व्याप्त कुव्यवस्था से खफा छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उनकी जिद है कि जब तक उनकी पांच सूत्री मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक वे विरोध में अड़े रहेंगे. भूख […]

सुविधा की मांग . कुव्यवस्था से खफा देश का भविष्य

पथरगामा : झारखंड का एकलौते होमियोपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की उपेक्षा व वहां व्याप्त कुव्यवस्था से खफा छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उनकी जिद है कि जब तक उनकी पांच सूत्री मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक वे विरोध में अड़े रहेंगे. भूख हड़ताल का नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार कर रहे हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि वर्षों से विभाग के सचिव व वरीय पदाधिकारी के पास अपनी बातों को रखते रखते परेशान हैं. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. थक कर आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.
छात्र-छात्राओं की मुख्य मांगें
परसपानी गोडडा से करीब 32 किमी दूर तथा निर्जन स्थान में है. आस पास दूर तक केवल मैदान है. सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. अस्पताल परिसर में हाॅस्टल के अभाव की वजह से सभी छात्र छात्राएं मुख्यालय रहने को विवश हैं. आवागमन की सुविधा के अभाव में केवल ऑटो ही एक मात्र विकल्प है. काॅलेज की ओर से बस सेवा भी नहीं दी गयी है. बिजली के अभाव के कारण छात्रों को पढ़ायी में परेशानी होती है, नियमित बिजली की व्यवस्था नहीं है. काॅलेज में शिक्षक सह चिकित्सकों की कमी है. मात्र 10 शिक्षक के भरोसे करीब 200 सौ छात्र पढ़ायी कर रहे हैं. जबकि करीब 145 पद रिक्त है. प्रायोगिक की कक्षा भी ठीक से नहीं हो पा रही है. डेथ बाॅडी के अभाव में छात्र वंचित रह जा रहे हैं. कहा कि जब तक उनकी मांगों पर प्रशासन ध्यान देकर आश्वस्त नहीं करता है भूख हड़ताल जारी रहेगा.
कौन कौन हैं भूख हड़ताल पर
छात्रों में मुख्य रूप से छात्र संघ उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव नितिन कुमार, प्रमीला हेबरम, दीप शिखा कुमारी, नीतू कुमारी, दीपक मेहता, सुरेश कुमार, जय कुमार, मुकेश उरांव, राहुल रमन, अमित कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
छात्रों की समस्या व मांग को लेकर सचिव से पहले ही बात कर जानकारी दी है. सचिव के अनुसार दो से तीन माह के अंदर बहाली की प्रक्रिया में कर्मचारियों का पदस्थापन होगा. वहीं बांकी समस्याओं से भी सचिव को अवगत कराया गया है. छात्रों से बात की जा रही है.
– ज्योतिष चंद्र , प्राचार्य ,
होमियोपैथिक काॅलेज परसपानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें