11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय समक्ष दिया धरना

जेवीएम के धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप यादव की रिहाई की भी मांग की. गोड्डा : शुक्रवार को जेवीएम की ओर से पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय […]

जेवीएम के धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप यादव की रिहाई की भी मांग की.
गोड्डा : शुक्रवार को जेवीएम की ओर से पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना कार्यक्रम शुरू हो गया. विधानसभा स्तरीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव ने की.
कार्यक्रम में सरैयाहाट प्रखंड, पोड़ैयाहाट एवं गोड्डा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नोनीहाट से आये पार्टी नेता विजय तिवारी ने कहा कि सरकार गजब है. एक तरफ किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडा से पीट रही है और गोली चला रही है. वहीं दूसरी ओर कंपनी को गले लगा कर उनके लिए लाल कारपेट बिछा रही है. सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए सरकारी उपक्रमों की राशि का दोहन कर रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है. दूसरी तरफ किसान जो ओलावृष्टि से बरबाद व तबाह हैं उन्हें मुआवजा देने की फुरसत नहीं है. जिला के सभी पदाधिकारी कंपनी व सरकार की गुलामी कर रहे हैं.
कहा कि प्रदीप यादव को गलत तरीके से फंसा कर जिस तरह से जमीन का खेल किया है आने वाले समय में जहर का काम करेगा. पार्टी महिला मोरचा अध्यक्ष बेणु चौबे ने कहा कि प्रदीप यादव पर सरकार ने जितना चाहा सितम किया , किसान पुत्र व धरती पुत्र होने के कारण उन्हें जरा सी भी तकलीफ नहीं है. कहा कि आंदोलन को ओर तेज किया जायेगा. इस दौरान धनंजय यादव, पुतुल देवी, दिलीप साह, विकास यादव,मनोज यादव, अर्चना देवी, अरुण साह, सुमन भगत, अमरेंद्र कुमार , विजय यादव व लक्ष्मण सिंह ने अपनी बातों को रखा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel