युवक की मौत की घटना से आहत परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शनिवार की दोपहर में युवक का शव पर्वतुडीह पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक नीरज यूपी के नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. आठ दिन पूर्व वह डेंगू बुखार से पीड़ित हो गया. तबियत बिगड़ जाने के बाद उसे उपचार के लिए नोएडा से रांची स्थित अस्पताल ले जाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

