बिहार के जमुई निवासी गुलशन कुमार सिंह की मौत सोमवार देर शाम गावां थाना क्षेत्र के मंझने गांव के पास सड़क हादसे में हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के अनुसार, गुलशन कुमार सिंह अपनी बाइक से गावां स्थित अपने ससुराल आए हुए थे. मंगलवार को ससुराल से वापस घर लौटने के दौरान मंझने गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुलशन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. इधर हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के गांव और ससुराल दोनों जगहों पर मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

