जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को ओपी क्षेत्र के बल्हरा-जमडार रोड के कैलीपहाड़ी के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से नवलसाही थानांतर्गत बन्नूमरहा टोला सागरकटवा निवासी नरेश हेंब्रम पिता बाजे हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया था.
स्पीड पर ब्रेक व गश्त बढ़ाने की मांग
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. इसी बीच बीते शुक्रवार की शाम युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को धनवार थाना परिसर में लाया जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. परिवार वालों ने हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने तथा पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है तथा चालक की पहचान कर उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जायेगा. बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

